mynation_hindi

TATA मोटर्स कल 7 अगस्त को कर्व EV के साथ लांच करेगी ये एग्रीगेटर ऐप, जाने इसकी खासियत

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Aug 06, 2024, 05:46 PM IST
TATA मोटर्स  कल 7 अगस्त को कर्व EV के साथ लांच करेगी ये एग्रीगेटर ऐप, जाने इसकी खासियत

सार

टाटा मोटर्स ने 7 अगस्त 2024 को भारत में कर्व कूप SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी एक चार्जिंग पॉइंट एग्रीगेटर ऐप भी लाएगी, जिससे EV मालिकों को चार्जिंग की सुविधा और रेंज चिंता से मुक्ति मिलेगी।

Tata Motors इलेक्ट्रिक वाहनों पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी ने कल यानि 7 अगस्त 2024 को भारत में कर्व कूप SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा की है। आगामी टाटा कर्व EV को इसके ICE वर्जन से पहले बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की योजना है। इस अवसर का और अधिक लाभ उठाने के लिए टाटा मोटर्स एक चार्जिंग पॉइंट एग्रीगेटर ऐप भी लॉन्च करेगी, जो सभी मौजूदा EV चार्जर को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाएगा।

टाटा मोटर्स के इस निर्णय का क्या है मकसद?
इस कदम के साथ टाटा मोटर्स ईवी मालिकों को रेंज की चिंता से छुटकारा दिलाने में मदद करना चाहती है। अभी तक देश भर में 13,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट हैं। इस प्रकार इन सभी को एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर एकत्रित करने से EV मालिकों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी और वे रेंज की चिंता से दूर रहेंगे।

 

टाटा मोटर्स कनेक्टेड कार ऐप में कौन-कौन होंगे शामिल

  • 1. 15+ CPO के साथ पूरे भारत में चार्ज पॉइंट का सबसे एक्स्टेंसिंव इंटीग्रेशन
  • 2. रीयल-टाइम चार्जर स्थिति उपलब्धता
  • 3. चार्जर स्थानों पर सहज नेविगेशन
  • 4. वाहन रेंज और चार्जर यूज डेटा के आधार पर यात्रा स्कीम को सक्षम करने के लिए टाटा ईवी डेटा के साथ इंटीग्रेशन
  • 5. साथी टाटा EV मालिक से चार्ज पॉइंट की रेटिंग

टाटा कर्व EV की कितनी हो सकती है कीमत, किसको देगी टक्कर?
टाटा कर्व EV की बात करें तो इसकी कीमत 18 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है और यह 23 लाख, एक्स-शोरूम तक जा सकती है। इसके अलावा कर्व जल्द ही एक ICE पावरट्रेन के साथ भी बिक्री पर जाएगा। एसयूवी को नेक्सन और हैरियर के बीच रखा जाएगा। यह हुंडई क्रेटा और इसके आगामी ईवी अवतार को टक्कर देगी। इसकी खासियतों के बारे में कंपनी ने कहा है कि ये कार अपने रेंज की सबसे बेहतरीन EV कारों में से एक होगी। 

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः NPCIL में 12वीं पास 279 कैंडिडेटों के लिए स्टाइपेंडरी ट्रेनी की वैकेंसी, चेक डिटेल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें