बहुत काम की है आपके लिए ये तारीख-इसके पहले फटाफट करा ले अपने आधार में ये अपडेट- वर्ना होगा नुकसान

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 22, 2024, 2:25 PM IST

UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड यानि आपकी पहचान का इस दौर का सबसे भरोसमंद साथी। वोट डालना हो, सरकारी नौकरी करना हो, बैंक एकाउंट खुलवाना हो, किसी सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो या फिर कोई अन्य काम करना हो, उसकी लिखा पढ़ी के लिए आधार कार्ड ही सबसे बेस्ट ऑप्शन बन गया है।

UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड यानि आपकी पहचान का इस दौर का सबसे भरोसमंद साथी। वोट डालना हो, सरकारी नौकरी करना हो, बैंक एकाउंट खुलवाना हो, किसी सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो या फिर कोई अन्य काम करना हो, उसकी लिखा पढ़ी के लिए आधार कार्ड ही सबसे बेस्ट ऑप्शन बन गया है। ऐसे में इस बेहद भरोसमंद डाक्यूमेंट को समय-समय पर अपडेट कराना भी जरूरी होता है। 

Aadhaar Card Update की क्या है डेटलाइन?
आधार कार्ड को UIDAI लगातार अपडेट करने की रिक्वेस्ट करता रहता है। यदि आपने भी अभी तक अपना आधार अपडेट नहीं कराया है तो इसे तत्काल फ्री में अपडेट करा लें।  क्योंकि एक बार फिर से इसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है। 14 जून 2024 तक myAadhaar पोर्टल पर ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट के लिए कोई शुल्क नहीं है । यदि आप इसे भौतिक आधार केंद्र पर ऑफ़लाइन करते हैं तो यह सुविधा मुफ़्त नहीं है। आधार केंद्रों पर अपने आधार कार्ड के लिए डाक्यूमेट्स को अपडेट करते समय आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा ।  

Aadhaar Card Update के जरिए क्या-क्या करा सकते हैं अपडेट?
UIDAI समय-समय पर फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा देता रहता है। ऐसे में जिन लोगों ने बीते 10 सालों से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, वो सभी लोग अपनी फोटो या फिर एड्रेस बदलवाना चाह रहे हों तो तत्काल बदलवा लें।  कई बार यह देखने को मिलता है कि लोग अपने आधार कार्ड पर वर्षों पुरानी फोटो नहीं देखना चाहते हैं। इन लोगों के लिए फोटो चेंज कराने का बढ़िया मौका है।

Aadhaar Card Update  कौन करा सकता है फ्री अपडेट?
UIDAI की ओर से आधार कार्ड अपडेट करने की लिए ऑनलाइन  सुविधा दे रहा है। आधार सेंटर पर आपको इसके लिए फीस नहीं देनी होगी। इसे आप फ्री में अपडेट करा सकते हैं। 

Aadhaar Card Update किनका नहीं होगा अपडेट?
आधार अपडेट कराने वाले एक बात का ध्यान रखें कि अगर हाल ही में आपने आधार अपडेट कराया है तो आपको ये सेवा फ्री में नहीं मिलेगी। कई जगह ये भी दावा किया जा रहा है कि आधार अगर 10 साल पुराना है और इसे अपडेट नहीं किया है तो ये काम नहीं करेगा। जो कि फेंक दावा है। ये नंबर आपको जिंदगीभर के लिए मिला है। आधार कार्ड अपडेट करना अनिवार्य नहीं है. क्योंकि पिछले कई सालों में आपके पते और शक्ल में बदलाव होता है, ऐसे में आपको आधार अपडेट करा लेना चाहिए। ये आपके लिए अच्छा रहता है। 

ये भी पढ़ें...
गुम हो गया है आपका वोटर ID कार्ड तो घबराईये मत- बड़ा शानदार है ये तरीका-फटाफट हो जाएगा समस्या का समाधान

click me!