पोस्ट ऑफिस से भी बढ़िया है ये स्कीम- 100 रूपए परडे के इन्वेस्टमेंट पर मिलेगा डबल मुनाफा- फटाफट यहां करें चेक

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 11, 2024, 10:24 AM IST
Highlights

Post Office or SIP: अगर आप अपनी सेविंग बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम बताने जा रहे हैं, जो पोस्ट आफिस से भी तगड़ा रिटर्न देती है। यहां आप अगर 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से बचत करेंगे तो 5 साल बाद आपको करीब 2.5 लाख रुपए मिलेंगे।

Post Office or SIP: अगर आप अपनी सेविंग बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम बताने जा रहे हैं, जो पोस्ट आफिस से भी तगड़ा रिटर्न देती है। यहां आप अगर 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से बचत करेंगे तो 5 साल बाद आपको करीब 2.5 लाख रुपए मिलेंगे। जबकि अगर आप पोस्ट आफिस में यह इतनी ही रकम इतने ही साल जमा करते हैं तो वहां आपको मेच्योरिटी पर 2,12,972  लाख रुपए ही मिलेंगे। इसका एवरेज निकाला जाए तो तकरीबन 35 हजार रुपए का फर्क आएगा। 

Post Office or SIP: पोस्ट ऑफिस में मिलती है रिटर्न की गारंटी
भारतीय डाकघर की स्कीमों में पैसा लगाकर लोग सुरक्षित महसूस करते हैं, क्योकि वहां से 100 परसेंट रिटर्न गारंटी होती है। इसलिए लोग और कहीं पैसा इन्वेस्ट करने से कतराते हैं। कुछ लोग ज्यादा लाभ कमाने के लिए अब रिस्क भी लेने लगे है। जो लोग थोड़ा रिस्क उठाने को तैयार हैं, उनके लिए ये स्कीम बढ़िया रिर्टन दे सकती है। 

Post Office or SIP: RD के तहत मिलता है 6.7 प्रतिशत ब्याज
पोस्ट आफिस की रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD) में वर्तमान में  6.7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। हालांकि सरकार हर तिमाही में इसे बदलती है। ऐसे में ये एवरेज 6.5 प्रतिशत तक आ जाता है। अगर कोई 100 रुपए रोज बचत करता है तो 3000 रुपए मासिक बचत के हिसाब से कुल इन्वेस्टमेंट 1.80 लाख रुपए का होता है। 5 साल में ब्याज के रूप में  32,972 रुपए मिलते हैं। यानि मेच्योरिटी पर आपको 2,12,972 लाख रुपए मिलेंगे।

Post Office or SIP: एसआईपी में मिनिमम 12% का है ब्याज कैलकुलेशन
अगर आप यही रकम इसी तरह सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में इन्वेस्ट करते हैं तो 5 साल बाद आपको 1.80 लाख के बदले में अगर 12% ब्याज भी मान लिया जाए तो मेच्योरिटी के बाद 2,47,459 रुपए आपको मिलेंगे। यानि उतनी ही रकम का ब्याज आपको दोगुना से भी ज्यादा 67,459 रुपए मिलेगी। क्योकि SIP में कभी-कभी ये 18-20 फीसदी तक ब्याज का मुनाफा हो जाता है। जिससे यह रकम और बढ़ सकती है। 

Post Office or SIP: दोनों सेविंग स्कीम में अंतर
गौरतलब यह है कि SIP में न्यूनतम इन्वेस्टमेंट 500 रुपए महीने का है जबकि पोस्ट आफिस RD में सिर्फ 100 रुपए मासिक इन्वेस्ट करके भी एकाउंट ओपेन कराया जा सकता है।  दूसरी बात पोस्ट ऑफिस में जमा की गई रकम रिटर्न की गारंटी मिलती है, जबकि SIP में जमा की गई रकम पर शेयर मार्केट से जुड़े रिस्क होते हैं।


ये भी पढ़ें...
सीबीएसई ने जारी किया रिक्रूटमेंट एग्जाम शेड्यूल 2024- देखें कब और किस पाली में होगा एग्जाम?


 

click me!