शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए सप्ताह के पहले दिन किस शेयर पर पैसा लगाना उचित रहेगा? कहां पैसा लगाने पर हो सकता है, नुकसान? अगर आप में भी 29 अप्रैल को पेनी शेयर में निवेश करके कमाई करने को लेकर असमंजस में हैं तो रुकिए! हम आपको उन 10 पेनी शेयर (10 penny stocks) के बारे में बता रहे हैं, जिन पर पिछले वीक 5% तक का अपर सर्किट लगा था।
Stock Market Top 10 Penny Shares: लास्ट वीक के शुक्रवार को BSE सेंसेक्स में काफी गिरावट दर्ज की गई थी। शाम को BSE 609 अंक गिरकर 73730 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 150 अंक गिरकर 22420 के लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ़्टी बैंक, निफ़्टी ऑटो और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में कमजोरी रही जबकि निफ्ट मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी, निफ़्टी फार्मा और निफ्टी FMCG इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
Stock Market Top 10 Penny Shares कौन थे?
शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए सप्ताह के पहले दिन किस शेयर पर पैसा लगाना उचित रहेगा? कहां पैसा लगाने पर हो सकता है, नुकसान? अगर आप में भी 29 अप्रैल को पेनी शेयर में निवेश करके कमाई करने को लेकर असमंजस में हैं तो रुकिए! हम आपको उन 10 पेनी शेयर (10 penny stocks) के बारे में बता रहे हैं, जिन पर पिछले वीक 5% तक का अपर सर्किट लगा था।
26 अप्रैल को इन 10 penny stocks पर लगा अपर सर्किट, आज रखें इन पर नजर
ये भी पढ़ें...
11 महीने बाद बंद हो जाएगी महिलाओं की ये स्कीम- कम समय में तगड़े रिटर्न के लिए तुरंत करें यहां अप्लाई