10वीं-12वीं पास बेरोजगारों के लिए Good News-फ्री ट्रेनिंग संग मिलेगा एलाउंस-फटाफट यहां करें अप्लाई

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 23, 2024, 01:47 PM ISTUpdated : Apr 23, 2024, 02:19 PM IST
10वीं-12वीं पास बेरोजगारों के लिए Good News-फ्री ट्रेनिंग संग मिलेगा एलाउंस-फटाफट यहां करें अप्लाई

सार

PMKVY Free Training & Certificate: अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और एक अदद रोजगार की तलाश कर रहे हैं। कहीं नौकरी का सहारा नहीं दिख रहा है तो आईए आपको एक सुगम रास्ता बताते हैं, जो आपके व्यक्तित्व विकास से लेकर आर्थिक मजबूती तक का साधन बन सकता है।

PMKVY Free Training & Certificate: अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और एक अदद रोजगार की तलाश कर रहे हैं। कहीं नौकरी का सहारा नहीं दिख रहा है तो आईए आपको एक सुगम रास्ता बताते हैं, जो आपके व्यक्तित्व विकास से लेकर आर्थिक मजबूती तक का साधन बन सकता है। बशर्ते आप उसके नियम-कायदों पर खरे उतरते हों। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से स्वयं का रोजगार शुरू करने का भी मौका मिलता है। 

PMKVY Free Training & Certificate के लिए क्या है पात्रता?
जी हां हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन की ओर से देश के युवाओं को दी जाने वाली फ्री ट्रेनिंग और सार्टिफिकेट की। देश के जो युवा पीएम कौशल विकास योजना (PM Skill Development Scheme) के माध्यम से कौशल ट्रेनिंग हासिल करना चाहते हैं, उनमें अनिवार्य पात्रता का होना भी जरूरी है। इस योजना के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। जो व्यक्ति 12वीं पास है, वो भी पात्रता रखते हैं। ट्रेनिंग के लिए युवक का बेरोजगार होना जरूरी है। इस योजना का मकसद देश के युवाओं को सशक्त बनाना है। 

 

PMKVY Free Training & Certificate के लिए कहां करे एप्लाई?
PM कौशल विकास योजना के लिए जो भी कैंडीडेट एप्लाई करना चाहते हैं, वो इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें। पीएम कौशल विकास योजना की ऑफिशल वेबसाइट से आप एप्लाई करके ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। 

PMKVY Free Training & Certificate में क्या होता है?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत फ्री में विभिन्न प्रकार की स्किल्स की ट्रेनिंग मिलती है। युवा अपनी पसंद के अनुसार संबंधित ट्रेड में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पूर्णतया नि:शुल्क है। ट्रेनिंग पीरियड में कैंडिडेट को एलाउंस भी मिलता हैं। कोर्स पूरा होने के बाद कैंडिडेट को सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कहीं प्राइवेट नौकरी में किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें...
क्या लव जिहाद का शिकार हुई MCA की छात्रा नेहा?-अपनी बेटी के फैयाज जैसे दोस्तों पर रखें नजर-वर्ना पड़ेगा पछताना

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

चौंका देगी ये रिपोर्टः किस राज्य के लोग कमाते हैं सबसे ज़्यादा, लिस्ट में सबसे नीचे है बिहार?
फ्रिज में रखी ये चीजें घर में लाती हैं तबाही, क्या आप जानते हैं ये वास्तु नियम?