जानिए कौन हैं पराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो? पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चे। डिटेल में पढ़िए।
Paris Olympics 2024 Luana Alonso: लुआना अलोंसो (Luana Alonso) पैराग्वे की एक स्विमर हैं, जो पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल हुईं। हाल ही में उनकी खूबसूरती और अट्रैक्टिव पर्सनॉलिटी ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है। उनकी खूबसूरती को लेकर कुछ विवादास्पद खबरें भी सामने आई हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें उनकी सुंदरता की वजह से 'ओलंपिक विलेज' से निकाला गया। इस मामले में पेरिस से लेकर पराग्वे तक हलचल है। आइए जानते हैं कि क्या है सच?
लुआना अलोंसो कौन हैं?
लुआना अलोंसो का जन्म 19 सितंबर, 2004 को हुआ था। पराग्वे की इस स्विमर को बटरफ्लाई स्ट्रोक में महारत हासिल है। 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में अपने देश की राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 17 साल की उम्र में 2020 टोक्यो ओलंपिक में पराग्वे का प्रतिनिधित्व करते हुए सुर्खियों में आईं। उस ओलंपिक में वह 28वें स्थान पर रहीं और सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहीं, लेकिन उनकी प्रतिभा ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया। दूसरी बार 2024 पेरिस ओलंपिक में मौका मिला। पर सफल नहीं हो सकी। इसके पहले यूथ ओलंपिक गेम्स, साउथ अमेरिकन गेम्स, और वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुकी हैं।
पराग्वे ओलंपिक समिति की प्रमुख का बयान
रिपोर्ट के मुताबिक, पराग्वे ओलंपिक समिति की प्रमुख लारिसा शायरर का एक बयान चर्चा में है। जिसमें उन्होंने कहा कि लुआना की मौजूदगी टीम पराग्वे के भीतर एक अनुचित माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि यह उनकी इच्छा थी कि उन्होंने एथलीट्स विलेज में रात नहीं गुजारी। हालांकि उनके आचरण ने पेरशान किया। इसके पहले 27 जुलाई को महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई हीट स्पर्धा से वह असफल हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने खेल से संन्यास का ऐलान किया था।
क्लोजिंग सेरेमनी तक ओलंपिक विलेज में रह सकते हैं एथलीट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लुआना की अट्रैक्टिव पर्सनॉलिटी की वजह से टीम के प्लेयर्स भटक रहे थे। उन्होंने अपनी सुंदरता से पेरिस ओलंपिक के कई एथलीट्स का दिल जीता था। हालांकि फाइनल में क्वालिफाई न कर पाने के कारण उनकी ओलंपिक जर्नी समाप्त हो गई थी। फिर भी एथलीट्स को क्लोजिंग सेरेमनी तक ओलंपिक विलेज में रहने की अनुमति मिलती है।
अलोंसो ने क्या कहा?
अलोंसो ने ओलंपिक विलेज से निकाले जाने की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरी आखिरी दौड़ थी और अब मैं स्विमिंग से सन्यास ले रही हूॅं।