WhatsApp के इस फीचर से कई यूजर्स को लगेगा झटका- कहीं आप भी तो नहीं शामिल?

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 29, 2024, 4:25 PM IST

WhatsApp profile image Screenshot block: WhatsApp यूजर्स की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लगातार खुद को अपडेट करता रहता है। व्हाट्सएप का नया अपडेशन प्रोफाइल पिक्चर के स्क्रीन शॉट को लेकर है। Meta के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने DP स्क्रीन शॉट ब्लॉक (Screenshot blocking) फीचर रोलआउट करना स्टार्ट कर दिया है। 

WhatsApp profile image Screenshot block: WhatsApp यूजर्स की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लगातार खुद को अपडेट करता रहता है। व्हाट्सएप का नया अपडेशन प्रोफाइल पिक्चर के स्क्रीन शॉट को लेकर है। Meta के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने DP स्क्रीन शॉट ब्लॉक (Screenshot blocking) फीचर रोलआउट करना स्टार्ट कर दिया है। 

WhatsApp ने क्यों DP Screenshot को किया block?
WhatsApp पर प्रोफाइल इमेज को लेकर क्रेज हमेशा से रहा है। हालांकि कुछ लोगों दूसरों के DP का गलत इस्तेमाल करने लगते हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है। इसकी कंप्लेन मिलने के बाद से ही व्हाट्सएप ने इस पर काम शुरू कर दिया था। अब कंपनी ने DP स्क्रीन शॉट ब्लाॅक फीचर को रोलआउट किया है। हालांकि अभी तक इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कई यूजर्स के व्हाट्सऐप में स्टैबल वर्जन का फीचर नजर आ रहा है। 

Screenshot blocking for profile pictures on WhatsApp has finally arrivedhttps://t.co/35lkyJx8hz

— Android Central (@androidcentral)

 

WhatsApp DP Screenshot लेने पर क्या होगा?
डीपी स्क्रीन शॉट ब्लॉक करने का फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योर हो जाएगी। बताते हैं के ये न्यू फीचर्स काफी समय से ऐप के बीटा वर्जन में घूम रहा था, लेकिन अब कई सारे यूजर्स इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। एंड्रॉयड सेंट्रल ने इस फीचर को स्पॉट किया है। उनका कहना है कि अगर कोई यूजर किसी की प्रोफ़ाइल पिक्चर का स्क्रीन शॉट लेने की कोशिश करेगा तो उसे एक वॉर्निंग मिलेगी। जिसमें लिखा होगा कि "कान्ट टेक स्क्रीनशॉट ड्यू टू ऐप रिस्ट्रीक्शन"। जिसका स्पष्ट मतलब है कि दूसरे की डीपी का स्क्रीन शॉट नहीं लिया जा सकता है। 

WhatsApp DP Screenshot से बढ़ेगी यूजर्स की प्राईवेसी
WhatsApp के इस फीचर्स का लाभ उन लोगों को ज्यादा होगा जो अपनी फोटो अपने प्रोफाइल में इसलिए लगाने से अभी तक बचते आ रहे हैं, कि क्रिमिनल माइंडेड लोग उनकी फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर दुरुपयोग न करें। खासकर लड़कियों और महिलाओं के लिए ये फीचर्स काफी मददगार साबित हो सकता है। उनकों शोहदों की हरकतों से मुक्ति मिल सकती है। बता दें कि इससे पहले इस सोशल प्लेटफार्म पर प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता था। कंप्लेन के बाद इसे बंद कर दिया गया। 


ये भी पढ़ें...
Oh wow! रेलवे इस ऐप के जरिए 5 मिनट में करेगा यात्रियों की हर समस्या का समाधान

 

click me!