mynation_hindi

महाकुंभ 2025: आपदा प्रबंधन के लिए योगी सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Jan 01, 2025, 10:52 PM IST
महाकुंभ 2025: आपदा प्रबंधन के लिए योगी सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान

सार

योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए एक व्यापक आपदा प्रबंधन मास्टर प्लान तैयार किया है। इस योजना में इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम का गठन और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मंडल, जनपद और मेला क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति शामिल है।

महाकुम्भ नगर (प्रयागराज)। महाकुंभ 2025 को भारत की सांस्कृतिक विरासत के रूप में जाना जाता है। इसे सेफ बनाने के लिए योगी सरकार ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। जिसमें इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) का गठन सबसे अहम है। यह रिस्पॉन्स सिस्टम किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत एक्टिव हो जाएगा और तेजी से कार्रवाई करेगा। 

मंडल, जनपद और मेला क्षेत्र में अधिकारियों की नियुक्ति

इस सिस्टम के तहत मंडल, जनपद और मेला क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो किसी भी तरह की आपदा में त्वरित कार्यवाही करेंगे। राजस्व विभाग द्वारा प्रयागराज मंडल के तहत मण्डलायुक्त, प्रयागराज एवं अध्यक्ष, प्रयागराज मेला प्राधिकरण को रिस्पॉन्सिबल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, पुलिस आयुक्त, प्रयागराज को सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

किसको-क्या जिम्मेदारी?

जनपद स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट, प्रयागराज एवं अध्यक्ष, डीडीएमए, प्रयागराज को इंसिडेंट कमाण्डर नियुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी को डिप्टी इंसिडेंट कमाण्डर और डीसीपी नगर, प्रयागराज को सुरक्षा अधिकारी का पद दिया गया है। मेला क्षेत्र के लिए मेला अधिकारी को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। सहायक मेला अधिकारी को उप इंसिडेंट कमाण्डर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा अधिकारी, एसडीएम सेक्टर को इसिडेंट कमाण्डर मेला सेक्टर और एडिशनल एसपी/डिप्टी एसपी, सेक्टर सुरक्षा अधिकारी मेला सेक्टर नियुक्त किए गए हैं। इन सभी का मुख्य कार्य आपदा की स्थिति में तुरंत एक्टिव होना होगा।

अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, महाकुंभ 2025 के दौरान किसी भी आपदा पर त्वरित, कुशल एवं प्रभावी गति से कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) को महाकुम्भ मेला जनपद क्षेत्र के लिए गठित किया गया है। इस सिस्टम के तहत, आपात स्थिति में रिस्पांसिबिल टीम तुरंत एक्टिव हो जाएगी। महाकुंभ के आयोजन को सेफ बनाने के लिए स्पष्ट तौर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। 

ये भी पढें-महाकुंभ 2025: जानिए कैसे होगा राशन वितरण?

PREV

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स