Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 एक ऐसा ऐतिहासिक आयोजन है, जो न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक है, बल्कि मैनेजमेंट का भी एक यूनिक उदाहरण भी बनने जा रहा है। श्रद्धालुओं, अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए सस्ते राशन और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। आइए, जानें इसके बारे में हर डिटेल।

महाकुंभ में इस रेट पर मिलेगा अनाज

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए सरकार ने उचित मूल्य पर राशन की व्यवस्था की है। 5 रुपये प्रति किलो आटा। 6 रुपये प्रति किलो की दर से चावल।18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी दी जाएगी। लोगों को राशन मिलने में दिक्कतें न हो, इसलिए एक लाख 20 हजार सफेद राशन कार्ड भी जारी किए जा रहे हैं। हर कल्पवासी को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल, और 1 किलो चीनी उपलब्ध कराई जाएगी।

25 सेक्टर्स में विशेष एजेंसियां तैनात

राशन वितरण के लिए मेला क्षेत्र को 25 सेक्टर्स में बांटा गया है।
138 उचित मूल्य की राशन दुकानें।
भोजन पकाने के लिए सभी सुविधाएं।
अखाड़ों और संस्थाओं के लिए 800 विशेष परमिट।
मेला क्षेत्र में पांच बड़े गोदाम स्थापित।
6000 Metric Ton आटा-4000 Metric Ton राइस की व्यवस्था।
2000 मीट्रिक टन चीनी।
हर दुकान पर 100 कुंतल राशन उपलब्ध।

वन नेशन वन कार्ड’ योजना का लाभ

महाकुंभ 2025 में राशन वितरण के लिए ‘वन नेशन वन कार्ड’ योजना लागू की गई है। लाभार्थी किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन ले सकते हैं। यह योजना जनवरी से फरवरी अंत तक लागू रहेगी। मेला क्षेत्र में विशेष एजेंसियां और अधिकारी तैनात किए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रबंधन और सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। महाकुंभ 2025 न केवल एक धार्मिक आयोजन होगा, बल्कि यह बेहतर प्रबंधन, तकनीकी उपयोग, और सामाजिक कल्याण का एक बेहतरीन उदाहरण भी बनेगा।

ये भी पढें-1 जनवरी नहीं, इस दिन शुरू होता है हिंदू नव वर्ष, जानिए पूरी डिटेल