होटल बुकिंग कंपनी मेकमाय ट्रिप पर लगा ओयो रूम्स का पक्ष लेने का आरोप

Amal Chowdhury  | Published: Oct 31, 2019, 11:50 AM IST

एक भारतीय रेग्युलेटर ने होटल बुकिंग सर्विस देने वाले मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) पर लगे इन आरोपों की जांच का आदेश दिया है कि यह अपने प्लैटफॉर्म पर सॉफ्टबैंक समर्थित होटल चेन ओयो (Oyo) को विशेष तवज्जो देती है। इससे इस क्षेत्र में चल रही प्रतिस्पर्धा में तनाव बढ़ा है।