mynation_hindi

Viral Video: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे के जवाब ने बढ़ाई नाराजगी

Published : Jun 14, 2024, 06:40 PM IST

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को रेलवे का जवाब और भी नाराज कर रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक्स पर हैंडल @sachinguptaup के द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में ट्रेन में ठसाठस भीड़ नजर आ रही है। लोग एक दूसरे के ऊपर सो रहे हैं। ट्रेन के टॉयलेट के पास लोग बेहाल अवस्था में पड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद रेलवे ने अधिकारियों को सूचना दिए जाने की बात लिखी जिस पर यूजर्स का गुस्सा और भी बढ़ गया। सामने आया यह वीडियो छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18237 का है। इसमें ट्रेन की गैलरी आदि में भी लोगों का कब्जा दिख रहा है। भीषण गर्मी ने इस तरह से खचाखच भरी ट्रेन के वीडियो को देखकर लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है।