mynation_hindi

क्या आप है खर्राटों से परेशान? जानिए कैसे पा सकते हैं आप खर्राटों से छुटकारा

Published : Jul 02, 2019, 07:29 PM ISTUpdated : Jul 02, 2019, 07:57 PM IST
खर्राटे आपकी नींद और आपके साथी की नींद को भंग कर सकती है. यहां अधिक उपाय दिए गए हैं जो आपको खर्राटों को रोकने में मदद करेंगे
खर्राटे आपकी नींद और आपके साथी की नींद को भंग कर सकती है| आपकी पीठ के बल सोने से कभी-कभी जीभ गले के पीछे तक चली जाती है, जो आंशिक रूप से आपके गले से वायुप्रवाह को रोकती है। अपनी तरफ सोने से हवा को आसानी से प्रवाह करने और अपने खर्राटों को कम करने या रोकने की अनुमति देने की आवश्यकता हो सकती है। यहां अधिक उपाय दिए गए हैं जो आपको खर्राटों को रोकने में मदद करेंगे
01:58Viral Video: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे के जवाब ने बढ़ाई नाराजगी01:43प्री होली पार्टी में रंग, गुलाल, पिचकारी और ढोलक की ढाप पर महिलाओं ने मचाया धमाल03:46भारत का पहला मानव मिशन गगनयान देश का नाम करेगा रोशन01:10जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर फैशन ब्रांड किराए पर देंगी कपड़े01:22चीन में पहले होगा चेहरे का स्कैन फिर मिलेगा नया मोबाइल02:12वजन सामान्य है तब भी आप एटिपिकल एनोरेक्सिया नर्वोसा के शिकार हो सकते हैं02:00ये 5 मोटिवेशनल टिप्स आपकी वर्क लाइफ पूरी तरह बदल देंगे01:21स्कूलों में जंक फूड बेचने पर लगा प्रतिबंध02:59ये रहे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले टॉप 5 जूस01:40300 प्रतिशत बढ़ गए कैंसर के मरीज