script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

वजन सामान्य है तब भी आप एटिपिकल एनोरेक्सिया नर्वोसा के शिकार हो सकते हैं

Nov 23, 2019, 2:20 PM IST

अगर आप सोचते हैं कि आप फिट हैं तो आप वाकई एक गंभीर जोखिम उठा रहे हैं। ये बात एटिपिकल एनोरेक्सिया की स्टडी में सामने आई है।

आमतौर पर एनोरेक्सिया नर्वोसा का शिकार उन लोगों को माना जाता है, जिनका वजन अपनी बॉडी के आइडियल वेट का 85 प्रतिशत या उससे कम होता है। एनोरेक्सिया नर्वोसा एक तरह का ईटिंग डिसऑर्डर है, जिसमें व्यक्ति का वजन सामान्य से भी कम हो जाता है। इसके लक्षण जरूरत से कम भोजन करना, अत्यधिक एक्सरसाइज करना, मन में अपनी बॉडी को लेकर नेगेटिव इमेज होना और हर समय वजन बढ़ने के डर में जीना आदि होते हैं।