Holi 2024- 26 मार्च को होली है और अभी से होली को लेकर राजधानी लखनऊ में जगह-जगह सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं। रंग और पिचकारियों से बाजार सर्च चुके हैं तरह-तरह के गुलाल बड़ी छोटी हर दुकान पर मौजूद है। बाजार के साथ-साथ शहर में प्री होली पार्टी भी स्टार्ट हो चुकी है ऐसे ही एक पार्टी गोमती नगर के होटल कसाया इन में हुई जहां महिलाओं ने प्री होली पार्टी में जमकर धूम मचाया।
त्योहार कोई भी हो घर की महिलाओं को किचन और साफ सफाई से फुर्सत नहीं मिलती है। होली के दिन गुजिया पापड़ और तरह तरह के पकवान बनाना महिलाओं का काम होता है। पति का, बच्चों का, सास ससुर का हर काम मैनेज करना घर का सामान लाना, इन्हीं सब में औरतों का त्यौहार भी निकल जाता है। ऐसे में महिलाओं ने प्री होली पार्टी में पहले ही होली का जश्न मना लिया। और अपना एक दिन सहेलियों के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए गुज़ार दिया। इस पार्टी में ढोलक की ताल पर महिलाओं ने जमकर डांस किया और साथ ही ढोलक पर बैठकर भी कुछ महिलाओं ने डांस किया।