कुछ इस तरह दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गए वाराणसी में जन्मे बिशुन खरे

Aug 30, 2019, 4:36 PM IST

वाराणसी में पैदा हुए और बीएचयू में पढ़ाई करके दुनिया भर में अपने भौतिकी ज्ञान का डंका गाड़ने वाले बिशुन खरे के नाम पर सौरमंडल के दूसरे छोर पर स्थित ग्रह प्लूटो तक पहुंच गया है। प्लूटो पर एक गढ्ढे का नाम बिशुन खरे के नाम पर रखा गया है। उन्हें यह सम्मान उनके अद्वितीय भौतिकी ज्ञान की वजह से मिला है।