Mar 4, 2019, 2:43 PM IST
छतरपुर—मध्य प्रेदश के छतरपुर में स्थित संकट मोचन शिव मंदिर आस्था का प्रतीक है यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन और पूजा करने आते हैं। वैसे तो शिवरात्रि हर माह होती है लेकिन महाशिवरात्रि का अपना अलग ही महत्व है। यहां तालाब किनारे बने इस मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगता है। मान्यता है कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग के स्पर्श मात्र से ही लोगों के मन की मुराद पूरी होती है। लोगों की मानें तो शिवलिंग के स्पर्श और आलिंगन से अलग तरह की एनर्जी मिलती है। सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो कि अपने काम और दिनचर्या की शुरुआत शिव दर्शन और शिवलिंग के स्पर्श से करते हैं।