सहारनपुर में हुई भीषण दुर्घटना

Team MyNation  | Published: Apr 28, 2019, 4:20 PM IST

सहारनपुर में थाना ननौता के जंधेड़ी फाटक के पास एक कार और पिकअप में टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

कार सवार तीन लोग बढोत शादी से सहारनपुर लौट रहे थे कि अचानक जंधेड़ी फाटक पर उनकी कार एक पिकअप से टकरा गई। जिसमें मौके पर ही सिपाही राहुल ओर फोटोग्राफर मनोज की मौत हो गई व एक अन्य कार सवार राजन गंभीर रूप से घायल हो गया।