Team MyNation | Published: Feb 27, 2019, 12:54 PM IST
पुलवामा हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश को भारतीय वायु सेना द्वारा पीओके में घुसकर आंतकवादियों के कैंप पर हमले की खुशी में दादरी के लोग तिरंगा लेकर सडक़ पर दौड़ पड़े। युवाओं व आमजन ने जहां पटाखे जलाकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत किया, वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।
पीओके में वायु सेना द्वारा की गई वायु स्ट्राइक के बाद दादरी के पूर्व सैनिकों, युवाओं व आमजन ने ना केवल पटाखे फोड़े, बल्कि पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाते हुए सरकार व सेना का स्वागत किया। सेना से रिटायर्ड कैप्टन जिले सिंह ने कहा कि सेना ने अच्छा कार्य किया है।