हार के बाद सचिन पायलट ने किया गांव का रूख, झोपड़ी में रात

Team MyNation  | Updated: Jun 10, 2019, 3:34 PM IST

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गांव का रूख किया है। उन्होंने जालोर जिले के कासेला गांव में पहुंच कर एक रात वहीं पर बिताई। उन्होंने वहीं भोजन किया और रात में वह झोपड़ी में सोए। पायलट ने सांगरी की सब्जी, छाछ की राबड़ी व बाजरे की रोटी खाई। राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें हारने के बाद पायलट और गहलोत में विवाद चल रह है।