May 19, 2019, 1:42 PM IST
सावधान, कहीं आप बीटी बैंगन तो नहीं खा रहे हैं। असल में हरियाणा के फतेहाबाद में बीटी बैंगन की खेती करने का मामला सामने आया है। भारत में अभी तक बीटी बैंगन समेत फल और सब्जियों पर प्रतिबंध है। लेकिन फतेहाबाद के गांव नथवान में एक किसान ने अपने खेतों में इसकी खेती की है। हालांकि बागवानी विभाग को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने खेत में इसकी फसल को नष्ट कर दिया। क्योंकि इस फसल को खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।