मतदान न करने का दुख जताया सोशल मीडिया पर

Team MyNation  | Published: May 6, 2019, 6:32 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक मतदाता को जब वोट डालने का मौका नहीं मिला तो उसने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। 
उसने बताया कि विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट में उसका नाम था। लेकिन बाद  किसी वजह  से उसका नाम काट दिया और वह वोट डालने से वंचित रह गया।