Aug 22, 2019, 9:02 PM IST
पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके बेटे कार्ति चिदंबरम जंतर मंतर पर धरना देने के लिए पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी नेताओं का जबरदस्त जमावड़ा दिखा. दिल्ली पहुंचे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सीबीआई और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार धारा 370 पर से ध्यान भटकाने के लिए चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव 8 घंटे तक पटना के दूध मार्केट को बचाने के लिए धरने पर बैठे। वह पटना में रेलवे स्टेशन के पास के दूध मार्केट को हटाने के विरोध में धरना कर रहे थे। तेजस्वी रात को 3:00 बजे तक दूध मार्केट को बचाने के लिए धरने पर बैठे। जिसमें उनका साथ देने के लिए उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी वहां पहुंचे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि अफगानिस्तान में आईएस आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारत, ईरान, रूस और तुर्की जैसे देशों को आगे आना चाहिए। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि इन देशों को कभी न कभी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट यानी आईएस के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका 7000 मील दूर से अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है जबकि अन्य देशों की भूमिका बहुत सीमित है।