Team MyNation | Published: Apr 22, 2019, 1:51 PM IST
बलिया में दबंगों के सामने पुलिस की बिल्कुल नहीं चलती। यहां गुंडों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी डंडे व राड से जमकर पीटा। यहां तक कि बुजुर्ग महिला को भी नहीं बख्शा गया। उनके सीने पर चढ़कर हमला किया गया और एक युवक को मार कर उसके हाथ को तोड़ दिया गया। घर के दरवाजे और दीवारों को राड से तोड़ा गया।
इस हमले से वृद्ध महिला को गंभीर रुप से चोट लगी है। उनके मुंह से आवाज भी नहीं निकल रही है। इन गुंडों के डर से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं।
यह मामला बलिया के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है।