Apr 11, 2019, 9:27 PM IST
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पहले चरण के लिए हुए मतदान में अप्रत्याशित वोटिंग हुई है। हालांकि कई मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे हैं। कूच बिहार के एक मतदान केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार निशित प्रमाणिक का आरोप है कि मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात यह सुरक्षाकर्मी टीशर्ट पहने हुए था। जब उससे पहचान पत्र (आईकार्ड) दिखाने को कहा गया तो वह कुछ नहीं बता सका। कूच बिहार में भाजपा और टीएमसी के बीच सीधी लड़ाई है। यहां वोटिंग के दौरान दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प होने की भी खबरें हैं। यहां एक पोलिंग बूथ के पास एटीएम में भी तोड़फोड़ की गई। इस बीच चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से मतदान के दौरान हुई हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी है।