Team MyNation | Published: Apr 28, 2019, 3:33 PM IST
लोकसभा संसदीय क्षेत्र 72 बलिया से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने अपना नामांकन किया। मस्त के नामांकन में भारी जन सैलाब जुटा, उन्होंने यहां रोड शो भी किया। मस्त के समर्थन में बीजेपी से बलिया सदर और बैरिया विधायक, मंत्री उपेन्द्र तिवारी समेत जिले के सभी दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओं वहां पहुंचे। बीजेपी का जुलूस रामलीला मैदान से रोड शो करते हुए जिला कलेक्ट्रेट में बने नामांकन केंद्र में पहुंचा। चुनावी रणभूमि में गठबंधन और कांग्रेस को मात देने के लिए नामांकन से पहले यह भाजपा का शक्ति प्रदर्शन था।