भगवान को भी भाजपा नेता ने कमल के रंग में रंगा

Team MyNation  | Published: May 1, 2019, 4:37 PM IST

मध्यप्रदेश: चुनाव में अक्सर प्रत्याशी और उनकी पार्टियों को विपक्षी दलों के नेताओं, फिल्मी हस्तियों और धर्म गुरुओं को अपने पाले में करते हुए तो देखा सुना होगा। 

लेकिन इंदौर में तो बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने भगवान को ही अपने पाले में करने की कोशिश शुरू कर दी और इसी कोशिश में उन्होंने प्रसिद्ध खजराना में स्थित गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश को बीजेपी के झंडे नुमा वस्त्र ही पंडित के हाथों पहनावा दिया।