Team MyNation | Published: Apr 27, 2019, 12:33 PM IST
हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रमेश चंद्र कौशिक का विरोध शुरू हो गया है। क्योंकि उन्होंने गांव वालों को बीजेपी को वोट देने के लिए धमकाना। इसके बाद गांवों में पहुँचने के बाद उनका बहिष्कार शुरू हो गया। गोहाना पहुँचने पर हुए विरोध प्रदर्शन पर रमेश चंद्र कौशिक ने माइक लेकर वहां पर मौजूद ग्रमीणों से कहा कि वोट देना है तो वोट दें नहीं तो मत देना। लेकिन देश के पीएम तो मोदी ही बनेंगे।