शादी के जोड़े में मतदान

Team MyNation  | Published: May 6, 2019, 6:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दुल्हन शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंची। दीपशिखा नाम की इस दुल्हन ने जागरूकता की मिसाल पेश की। उसके परिजनों ने भी दीपशिखा के फैसले को हाथों-हाथ लिया। दीपशिखा तरबगंज के डासर गांव की रहने वाली हैं।