Team MyNation | Published: Apr 27, 2019, 2:27 PM IST
राजस्थान में जोधपुर लोकसभा सीट पर पूर्व आईपीएस की पत्नी और लोकसभा प्रत्याशी ने राज्य की गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। मुकुल पंकज चौधरी बीएसपी के प्रत्याशी के रूप में जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। जबकि वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी हैं।
मुकुल पंकज चौधरी ने चुनाव प्रचार में लगी गाडिय़ों को रोके जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये सब सीएम के आदेश पर हो रहा है, जबकि अन्य दलों के नेताओं की गाड़ियां नहीं रोका जा रहा है। जोधपुर से बीजेपी के गजेन्द्र सिंह शेखावत भी चुनाव मैदान में हैं।