Team MyNation | Published: May 20, 2019, 4:13 PM IST
सड़क किनारे गाहे(खाई) में गिरी कार को निकालने के प्रयास में ट्रैक्टर भी खाई में जा पलटा और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाल लिया गया। जब ट्रैक्टर चालक कार को निकालने का प्रयास कर रहा था तो इसी दौरान ट्रैक्टर भी असन्तुलित होकर खाई में जा पलटा और चालक उसके नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाल लिया। चालक के सुरक्षित बाहर निकलने पर लोगो ने राहत की सांस ली।