फलौदी में आपस में भिड़े दो समुदाय के लोग, धारा 144 लगी

Team MyNation  | Published: Jun 6, 2019, 11:44 AM IST

जयपुर। जोधपुर के फलौदी में दो समुदाय में झगडे के बाद धारा 144 लगा दी है। दो समुदाय में हुए झगड़े में फलौदी थानाध्यक्ष समेत दो सिपाही घायल हो गए हैं। नाराज लोगों ने वहां पर रखी मोटरसाइकिलें व कारें तोड़ी और उन्हें आग के हवाले कर दिया।