कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की पेट्रोल पंप लूटने की कोशिश

Team MyNation  | Published: May 1, 2019, 7:12 PM IST

छतरपुर: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर मार-पीट कर लूट की कोशिश करने का मामला सामने आया है, जहां पंप के केबिन में घुसकर पम्प के मुनीम के साथ मार-पीट की गई है। मार-पीट की उक्त घटना वहां लगे CCTV कैमरों में  कैद हो गई है।

जानकारी के मुताबिक घटना नौगांव नगर से सटे उत्तप्रदेश की सीमा के खमा गांव की है। जहां टीकमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी किरण अहिरवार के समर्थन में ये प्रचार कर रहे थे और छतरपुर जिले से टीकमगढ़ जिले के जतारा में राहुल गांधी की रैली/सभा में जा रहे थे। तभी किसी बात को लेकर पेट्रोल पम्प पर विवाद हो गया, जहां तकरीबन् आधा दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप पर हमला बोल दिया।

ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले 5 कार्यकर्ताओं को पुलिस के हवाले कर दिया है तो वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने बोलेरों गाड़ी पर हमला कर कांच तोड़ दिया है।