Mahima Singh | Published: Mar 11, 2020, 6:41 PM IST
देश में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर बासठ(62) हो गई है। लोग कोणवीरस से बचने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे है। कही लोग मास्क पहन रहे है तोह कही लोग घडी घडी हाथ दो रहे है। यही नहीं, वाराणसी के एक मंदिर में पुजारी ने शिवलिंग पर मास्क लगाया है.