लाखों का बिजली बिल देख दंपत्ति की तबीयत बिगड़ी

Team MyNation  | Updated: Apr 24, 2019, 6:01 PM IST

पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा एक बुजुर्ग दम्पति को उठाना पड़ गया। कंपनी ने बुजुर्ग दंपत्ति को लाखों का बिल भेज दिया। जिसे देखकर उनकी तबीयत बिगड़ गई। 

यहां  खजराना की इलियास कॉलोनी में रहने वाली 55 साल की बिलकिस बानो सोमवार दोपहर मार्च का बिजली का बिल देखकर बेहोश हो गईं। पति ने देखा तो दौड़कर उन्हें उठाया। लेकिन जब उन्होंने उनके हाथ में बिजली का बिल देखा तो उनकी भी तबीयत बिगड़ गई। क्योंकि एक छोटे से घर का बिल था तीन लाख 40 हजार रुपए। 

बिलकिस के पति शफीक अहमद कुरैशी नागदा की एक फैक्टरी से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। घर में ये दोनों ही रहते हैं। कमाई का कोई जरिया भी नहीं है। उनके घर में तीन बल्ब, एक टीवी, दो पंखे और एक कूलर है। जिसका बिल इतना ज्यादा आया। 
अभी तक इस बिल के मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है।