बंगालः हुगली के गोकुलपुर में फर्जी वोटरों की आई शामत

Team MyNation  | Published: May 6, 2019, 4:53 PM IST

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान भी हिंसा और फर्जी वोटिंग की खबरें आई हैं। इस बीच हुगली लोकसभा सीट के तहत आने वाले गोकुलपुर में उस समय फर्जी वोटरों की शामत आ गई जब सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। कुछ फर्जी वोटरों ने भागने की भी कोशिश की। पांचवें चरण के लिए चुनाव आयोग ने बंगाल में 100 प्रतिशत केंद्रीय बलों की तैनाती की है। पहले चरण में बंगाल में 50% केंद्रीय बल तैनात थे लेकिन बड़े पैमाने पर बूथ कैप्चरिंग और फर्जी मतदान की खबरें आने के बाद चुनाव आयोग ने पहले 95%  और फिर शत-प्रतिशत केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी। 

- अनिल गिरी की रिपोर्ट।