मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन के बहनोई की मिली लाश

Team MyNation  | Updated: May 10, 2019, 5:01 PM IST

बड़वानी अंजड़ गृहमंत्री बाला बच्चन के बहनोई की मिली लाश, बहनोई दुर्गा लाल कि अंजड़ थाना के उमरिया में सड़क के पास गड्ढे में मिली लाश, सड़क हादसे में मौत की आशंका, लाश के पास दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी मिली,कल मोटरसायकिल से निकले थे बड़वानी से आज सुबह मिली लाश की सूचना, गृहमंत्री बाला बच्चन सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर ग्राम उमरिया की यह घटना है।