खजुराहो में राज परिवार में छिड़ी चुनावी जंग

Team MyNation  | Published: Apr 23, 2019, 4:37 PM IST

खजुराहो लोकसभा संसदीय सीट पर जहां जहां अचानक पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है। जबकि इसी सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार कविता सिंह पन्ना राजघराने की बहू कविता सिंह खड़ी हैं। 

उनके खिलाफ पन्ना राजघराने की महारानी जितेश्वरी देवी अचानक बीजेपी के पाले में पहुँच गईं और खुले मंच से कहा कि मैं बीजेपी में हूँ और बीजेपी के उम्मीदवार बी डी शर्मा के लिये प्रचार करुँगी। 

वैचारिक मतभेद के चलते दोनों राजघराने एक बीजेपी और दूसरी कांग्रेस में है।