Team MyNation | Published: May 27, 2019, 4:15 PM IST
दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर शिवालिक वन प्रभाग मोहड रेंज में सड़क पर हाथियों ने मचाया आतंक बढ़ती। गर्मी के कारण वन्य जीव पानी की प्यास के मारे उतर आए सड़को पर।
पर्यटक ने सड़क पर गाड़ियां रोक कर हाथी के साथ छेड़खानी की जमकर लुफ्त उठाया। जंगली हाथी सड़क के बीचो बीच आकर खड़ा हो गया दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी लाइन लग गई।