Team MyNation | Published: May 21, 2019, 12:48 PM IST
जानकारी के मुताबिक नवविवाहिता जिसकी शादी छतरपुर के जोराहा निवासी हेमराज अहिरवार से गुरुवार को हुई है। जहां वह शुक्रवार को BA प्रथम वर्ष का एग्जाम देने पति के साथ नोगांव पहुंचीं थी और जब वह तकरीबन 4:30 पर पेपर देकर लौट रही थी उसी दौरान कॉलेज में ही पढ़ने वाला गर्रोली निवासी धर्मेंद्र तिवारी बाईक से आया परिसर के अंदर लड़की से सामने बाईक अड़ाकर अभद्रता, छींटाकशी कर छेड़-छाड़ करने लगा उक्त घटना वहां लगे cctv में भी कैद हो गई।