Team MyNation | Published: Jun 13, 2019, 1:18 PM IST
हरियाणा के चरखी दादरी के एक किसान ने रेतली मैदान में जैविक खेती के जरिए सेब के पौधे उगा दिए हैं। जिसको स्थानीय स्तर पर काफी प्रशंसा मिल रही है। चरखी दादरी जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव कान्हड़ा निवासी धर्मेन्द्र श्योराण ने बगैर किसी सरकारी मदद से रेत के टीलों में सेब समेत अखरोट, काजू, अंजीर और चंदन के पैसे उगा दिए हैं। श्योराण कहते हैं इसकी प्रेरणा उन्हें पीएम नरेन्द्र मोदी से मिली।