Team MyNation | Published: May 10, 2019, 1:35 PM IST
राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अचानक आग लगने से 1 मरीज की मौत हो गई है। सुबह तड़के लगी इस आग में 60 वर्षीय महिला बाडा देवी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है लाइफ लाइन स्टोर में अचानक आग पकड़ने से पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया।
जिससे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हुई। यहां पर एक दुकान भी जलकर खाक हो गयी। कई दमकल गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद मंत्री चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने प्रशासनिक अफसरों के साथ अस्पताल का जायजा लिया।