यूपी के जौनपुर में कई स्थानों पर भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर-बुमकहाँ गांव में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग सैकड़ों बीघे गेहूं और पराली जलकर खाक हो गए है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड टीम भीषण आग को देखकर आग से बचने के लिए गाड़ी सहित खुद भागने लगी।
यूपी के जौनपुर में कई स्थानों पर भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर-बुमकहाँ गांव में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग सैकड़ों बीघे गेहूं और पराली जलकर खाक हो गए है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड टीम भीषण आग को देखकर आग से बचने के लिए गाड़ी सहित खुद भागने लगी। खुटहन थाना क्षेत्र में लगी आग में 6 टीन शेड सहित छप्पर जलकर राख हो गए, यही हालत शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागाँव में देखने को मिली, खेत मे खड़ी गेहूं की फसल जलने से काफी नुकसान हो गया है। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बावजूद जब फायर ब्रिगेड देरी से पहुँची, तो ग्रामीणों ने जान हथेली पर रखकर ट्रैक्टर से खेत में जुताई करके बढ़ती आग और काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद दमकल की कई गाड़ियोँ ने आकर आगपर काबू पाया। फिलहाल तीन जगहों पर हुई भीषण आगजनी की जांच के लिये अधिकारी मौके ओर पहुंच गए हैं।