हरियाणा में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव में पार्टी को 40 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 6 कम हैं
हरियाणा में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव में पार्टी को 40 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 6 कम हैं। इस बीच जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा- हमारे कई साथियों ने यह पक्ष रखा है कि भाजपा के साथ मिलकर मजबूत सरकार बनाई जाए। इससे पहले शुक्रवार दोपहर तक सभी 7 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा के समर्थन से भाजपा के पास विधायकों की संख्या 48 हो गई। बीसीसीआई ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 और दो टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम में जगह नहीं दी। धोनी को लेकर किए गए मीडिया के सवाल पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि अब हम काफी आगे आ चुके हैं। अगले वर्ल्ड कप के लिए हमारा ध्यान सिर्फ युवाओं पर है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर है। उनकी सजा के निलंबन के लिए पार्टी पीएमएल-एन ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की गई। इस पर सुनवाई के दौरान सरकारी अस्पताल के निदेशक ने नवाज का हेल्थ अपडेट दिया। दूसरी तरफ, पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी मरियम को अस्पताल में उनके साथ रहने की मंजूरी मिल गई। गुरुवार को सरकार ने इससे इनकार कर दिया था।