भाजपा को मिले जनादेश के बाद पीएम मोदी के संदेश से अमेठी में राहुल गांधी की हार तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

May 23, 2019, 9:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व जनादेश मिला है। पीएम मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे भारत की विजय बताया है। उन्होंने कहा है कि हम सब मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। पंजाब में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू की लड़ाई अब तेज होने जा रही है। आज चुनाव परिणाम के नतीजों के बाद पंजाब में हार का ठिकरा अपने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर फोड़ दिया है। लोकसभा चुनाव के परिणाम के नतीजों से बिहार में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का तिलिस्म टूटता नजर आ रहा है। चुनाव परिणाम के रूझान में ये बात साफ दिख रही है कि जो लड़ाई लालू परिवार के भीतर चल रही थी, उसका असर इस बार के लोकसभा चुनाव में आसानी से दिखने को मिल सकता है। लोकसभा चुनाव 2019 के शुरुआती रुझानों के बाद खुले भारतीय शेयर बाजार ने लगभग 500 अंकों की उछाल यानी 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ शुरुआत की। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी ने भी लगभग 150 अंकों की उछाल के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की।