दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान से जेनएयू हिंसा तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

Team MyNation  | Published: Jan 6, 2020, 7:31 PM IST

चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजा आएगा। इसके साथ ही दिल्ली में आचार संहिता भी लागू हो गई है। जेएनयू में हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की। पुलिस की एक टीम कैंपस पहुंची है। इस दौरान सैकड़ों छात्र उत्तरी गेट पर जमा हो गए। सुरक्षा के मद्देनजर यहां 700 पुलिसकर्मी तैनात हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विजय माल्या अपनी याचिका पर फैसला बाकी होने की दलील देकर दूसरी अदालतों के फैसलों को नहीं अटका सकता। चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े की बेंच ने यह आदेश दिया।