कोटा के सरकार अस्पताल में बिगड़ते हालात से ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

Team MyNation  | Updated: Jan 3, 2020, 8:07 PM IST

कोटा के जेके लोन सरकारी अस्पताल में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे। शुक्रवार सुबह यहां एक और नवजात ने दम तोड़ दिया। जिस बच्ची की मौत हुई, उसका 15 दिन पहले ही जन्म हुआ था। इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात अमेरिकी ड्रोन्स ने रॉकेट से हमला कर दिया। इसमें ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और पीएमएफ के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस समेत 8 लोगों की मौत हो गई। सायरस मिस्त्री मामले में एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा ने भी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर दी। रतन टाटा ने दलील दी है कि अपीलेट ट्रिब्यूनल ने उन्हें बिना तथ्यों या कानूनी आधार के दोषी ठहरा दिया।