जम्मू कश्मीर के बड़गाम में हुए एनकाउंटर से इसरो द्वारा Risat- 2BR1 के सफल परीक्षण तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

Team MyNation  | Published: May 22, 2019, 10:03 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षा बलों ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है। केबल-डीटीएच का बिल कम करने के लिए ट्राई अब कुछ नए कदम उठाने का मन बना रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही उपभोक्ताओं को अपने केबल और डीटीएच के बिलों में राहत मिलेगी।
लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद थे ताकि 23 मई के बाद बनने वाले राजनीतिक समीकरणों के लिए रणनीति बनाई जा सके। एक दिन पहले ही यूपी में बीजेपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार को समर्थन दे रहे ओपी राजभर को मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। अब राजभर को योगी एक और झटका देने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि राजभर से नाराज चल रहे उनकी पार्टी के तीन विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।