राष्ट्रीय खेल दिवस पर फिट इंडिया मूवमेंट के लॉन्च से पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

Aug 29, 2019, 7:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमें मेजर ध्यानचंद के रूप में हॉकी के जादूगर मिले थे। मैं उन्हें नमन करता हूं। फिट इंडिया मूवमेंट हेल्दी इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। खेल मंत्रालय और युवा विभाग को बधाई देता हूं। जो प्रस्तुति दी गई, उसे देखकर लगता है कि मुझे फिटनेस के लिए भाषण देने की जरूरत ही नहीं है। आर्थिक तौर पर कंगाली की राह पर बढ़ रहे पाकिस्तान में सोने की कीमतों में आग लग गई है। एक महीने के दौरान सोने की कीमत में 12840 पाकिस्तानी रुपये का इजाफा हुआ है। आज पाकिस्तान में सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 90 हजार पहुंच गई है। माना जा रहा है आने वाले दिनों में पाकिस्तान में सोने की कीमतों में और ज्यादा इजाफा हो सकता। वाराणसी का दिल कहे जाने वाले गोदौलिया में स्थित संजय गांधी मार्केट को टूटने से बचाने के लिए यहां के दुकानदारों की पत्नियां और परिवार के लोग देर रात सड़क पर उतर आए। असल में स्मार्ट सिटी योजना के तहत यहां पर पार्किंग बनाई जानी है और दुकानों को यहा से हटाया जा रहा है। हालांकि दुकानदारों को दूसरी जगर पर दुकानें आवंटित की जा रही हैं।