इमरान खान को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण न मिलने से राजस्थान में कांग्रेस पर गहराते संकट तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

Team MyNation  | Published: May 28, 2019, 7:48 PM IST

केन्द्र में फिर से बीजेपी की अगुवाई में बन रही नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के जरिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बड़ा झटका दिया है। नरेन्द्र मोदी ने इस बार शपथ ग्रहण समारोह में उनको आमंत्रित नहीं किया है। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में बदलाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। अखिलेश यादव पार्टी में बदलाव करने की तैयारी में जुट गए हैं। लेकिन इस बार पार्टी में अखिलेश यादव का नया समाजवाद नहीं बल्कि मुलायम का समाजवाद दिखेगा ताकि पार्टी तीन साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में दोबारा अपने पैर जमा सके। आतंकवादी जाकिर मूसा को मार गिराने के बाद भी सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी में उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। एजेंसियों के मुताबिक उसके नाम और वीडियो का सहारा लेकर आतंकी संगठन कश्मीर में युवाओं को आतंकवाद की चपेट में ले रहे हैं। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड जनादेश हासिल करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इस दौरान मुखर्जी ने अपने हाथ से मिठाई खिलाकर पीएम मोदी को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के फोटो ट्वीट किए हैं।