जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने से लेकर उन्नाव रेप केस तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

Aug 5, 2019, 8:04 PM IST

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद हटाने का प्रस्ताव पेश किया। संसद से इसकी अनुमति मिलने के बाद इसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा और जिस दिन से उनके हस्ताक्षर होंगे उसी दिन से ये अनुच्छेद राज्य से खत्म हो जाएगा। केंद्र सरकार ने सोमवार को अनुच्छेद 370 हटा दिया। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। राज्य में सेना और वायुसेना हाईअलर्ट पर हैं। केंद्र सरकार ने सुरक्षा को लेकर कश्मीर घाटी में पैरामिलिट्री के 8 हजार अतिरिक्त जवान तैनात करने का आदेश दिया। सीतापुर जेल में बंद उन्नाव रेप मामले के आरोपी पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गांव में पुरूषों ने घर छोड़ना शुरू कर दिया है। सीबीआई टीम के पहुंचने के बाद मांझी गांव में महज घरों में महिलाएं और बुजुर्ग ही दिखाई दे रहे हैं। लोगों में इस बात का खौफ है कि सीबीआई उनसे पूछताछ कर सकती है।